आजादी के 78 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ग्रामीण

0

आजादी के 78 साल बाद भी सड़क के अभाव मे है ये गांव, मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है गांव के लोग।

मनिका- आजादी के सात दशक बाद भी खीराखाड़ गांव के लोग मूलभूत सुविधाएं नदारद रहने से ग्रामीण आज भी नारकीय जीवन जीने के लिए विवश है। सरकारे आती गई विकास का धारा कागजो में बहती गई। परंतु धरातल पर स्थिती आज भी आदिम युग वाली है। लातेहार जिले के मनिका प्रखण्ड के बिसूनबांध पंचायत के खीराखाड़ गांव में सुविधाओं का आज भी टोटा नजर आ रहा है। मनिका प्रखंड मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खीराखाड़ गाव मे न तो पीने का शुद्ध पानी है, और ना ही सड़क, ना हीं बिजली और ना ही स्वास्थ्य सुविधा। जिससे ग्रामीण प्रतिदिन इन समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं। शुद्ध पेयजल के नाम पर नाली- नालो का गंदा पानी पीने को मजबूर है गांव के लोग। झारखंड को अलग दो दशक बीत चुके हैं। इस दरमयान करीब सभी दलों ने राज्य मे शासन किया और लोगों को मूलभूत सुविधाए मुहैया कराने का दावा किया। परंतु जमीनी हकीकत देखी जाए तो ग्रामीण बिजली से भी अभी कोसों दूर है। आजादी के बाद से ग्रामीण आवागमन के लिए सड़क का निर्माण न कराए जाने से खीराखाड़ गाव के लोगो मे खासी नाराजगी व्याप्त है। यहां सड़क ना होने से आगामी विधानसभा चुनाव में जनप्रतिनिधियों के लिए मुसीबत बन सकती है। इस गांव के लोग इस बार चुनावी मुद्दा भी बना रहे हैं। खीराखाड़ गांव निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि गांव में जाने के लिए सड़क नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लातेहार जिला का ऐसा गांव, खीराखाड़ गाव है जहा बाइक तक लोगों के घर नहीं पहुंच सकती। आगे उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों का कितना विकास हुआ है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीण रामलगन सिंह ने बताया की बीमार ग्रामीण को सड़क नहीं बनने के कारण चारपाई पर लिटा कर चिकित्सालय तक पहुंचाया जाता है। इस दौरान कई गर्भवती महिलाओं की जान भी जा चुकी है। गांव में आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस, फायर टेडर, पुलिस की गाड़ी भी गाव में नहीं पहुंच पाती है। ग्रामीण राजेश कुमार ने कहा कि मनिका विधानसभा में कई विधायक बनकर आए हैं कई बार हमलोगों ने अपनी समस्या मनिका के कई जन प्रतिनिधियों तथा पार्टी नेताओ सहित विधायक को बताया लेकिन हासिल हुआ तो सिर्फ आश्वासन। सड़क के लिए कई बार गुहार लगाई परंतु किसी ने एक नहीं सुनी। रंगलाल कुमार ने कहा कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में वही नेता को वोट देंगे जो हमारे गांव में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा, पीने की शुद्ध पानी, के साथ गांव के विकास की बात करेगा। पहले सड़क निर्माण, पीने की शुद्ध पानी फिर मतदान। वही झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सिकेश्वर राम से इस जनसमस्या पर बात करने पर उन्होंने कहा की खीराखाड़, टेगरा पत्थर, टेवरही गांव के दौरा हमने पहले ही किया है। गांव के लोगो से बात करने पर गांव के लोगो ने हमे बताया की सड़क, पीने की शुद्ध पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा नही होने से ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओ के अभाव मे जीवन जीने के लिए विवश है। उन्होंने ने आगे कहा कि खीराखाड़ गांव के लोगो की मूलभूत सुविधाएं को लेकर मनिका झामुमो प्रखण्ड कमिटी के झामुमो युवा नेता सकेंदर बड़ा उरांव, झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुरारी ठाकुर, प्रखण्ड पंचायत के 15 पंचायत अध्यक्षो के साथ मनिका प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी से मिल कर खीराखाड़ गांव की समस्या से उन्हे अगवत कराया गया साथ ही ज्ञापन भी सौपा है। ताकी खीराखाड़ गांव के लोगो तक मूलभूत सुविधा पहुचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *