आई आई डब्लू ट्रेजर डॉ रश्मि शर्मा जी का इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन में आगमन

0

आई आई डब्लू ट्रेजर डॉ रश्मि शर्मा जी का इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन में आगमन

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा आत्मरक्षा कक्षा का उद्घाटन

गिरिडीह:- इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन ने मध्य विद्यालय धुंधीतांड़, ब्लॉक बेंगाबाद में एक माह की आत्मरक्षा कक्षा का उद्घाटन किया। यह कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा की लगभग 200 छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जिसे ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक करण सर द्वारा संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंटरनेशनल इनर व्हील की कोषाध्यक्ष डॉ. रश्मि शर्मा शर्मा जी का शाॅल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। पीडीसी पूनम सहाय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस अवसर को सुशोभित किया। क्लब के द्वारा पीडीसी पूनम सहाय, प्रिंसिपल चांद मैम सुनीता मैम को भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के सम्मान में, क्लब की सचिव राखी झुनझुनवाला ने छात्राओं को 101 सेनेटरी पैकेट्स बटवाया । इसके अलावा, पहली से पाँचवीं कक्षा के छात्रों को 101 स्टेशनरी किट्स भी प्रदान की गईं।

मुख्य अतिथि रश्मि शर्मा ने वहां उपस्थित 400 बच्चों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। यह पूरा कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष सोनाली तरवे की देखरेख में संपन्न हुआ।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चांद मैम और सुनीता मैम ने इस आयोजन के लिए अपनी प्रसन्नता और आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की उपाध्यक्ष कविता राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, रश्मि गुप्ता, मनीषा कपीस्वे, किरण बर्णवाल, रिया अग्रवाल, और संगीता सिंह के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *