आदर्श नगर में आयोजित सात दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ हुआ संपन्न

0

आदर्श नगर में आयोजित सात दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ हुआ संपन्न

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर में आयोजित शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शनिवार को पूर्णहुती के साथ संपन्न हो गई l यह महायज्ञ 2 मार्च को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई थी l इस महायज्ञ के दौरान यज्ञ के दूसरे दिन यजमान एवं ब्राह्मणों का यज्ञ मंडप प्रवेश तीसरे दिन नवनिर्मित मंदिर में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं का जलाधिवास चौथे दिन प्रतिमाओं का नगर भ्रमण तथा पंचवे दिन प्राण प्रतिष्ठा, छठे दिन वैदिक अनुष्ठान तथा सातवें दिन हवन के बाद पूर्णाहुति की गई। इस महायज्ञ के दौरान मुख्य जजमान की भूमिका रति गंजू एवं आदित्य साहू ने पत्नी के साथ निभाई। इस महायज्ञ को लेकर एक सप्ताह तक बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय का माहौल पूरी तरह से भक्ति बना रहा । इस महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक दिन प्रसाद एवं भंडारे की व्यवस्था की गई थी ।वही प्रतिदिन यज्ञ के दौरान दोपहर 2:00 से संध्या 5:00 बजे तक पंडित सुरेश शास्त्री के द्वारा श्री राम कथा प्रवचन एवं संध्या 7:00 से रात्रि के 10:00 तक रासलीला का आयोजन किया गया था l रासलीला कार्यक्रम वृंदावन के आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति की गई जो काफी ही सराहनीय रहा l शनिवार को महायज्ञ के अंतिम दिन हजारों की संख्या में लोगों ने यज्ञशाला मंडप की परिक्रमा की और अपनी मनोकामना को लेकर मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा का पूजा अर्चना भी किया l यज्ञ के समापन के दिन रासलीला कार्यक्रम के तहत कलाकारों ने श्री कृष्ण भगवान के द्वारा मामा महाराज कंस का वध दृश्य दिखाकर चित्रण किया गया l जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे l इस महायज्ञ में आयोजन समिति के अध्यक्ष राम दर्शन तिवारी के साथ-साथ निर्मल कुमार सिंहा, देवेंद्र कुमार सिंहा ,गजेंद्र कुमार चौबे ,विनोद बिहारी गुप्ता, जगनारायण पाठक ,शंभू प्रसाद, संतोष यादव, रामजी सिंह,रति गंझू,धनुषधारी गंझू, प्रदीप गंझू, लालजीत गंझू ,शैलेश सिंह,सम्भू प्रसाद सिन्हा,अवधेश भगत, संजय प्रसाद,ललन सिंह, लवकेश सिंह, विकाश गर्ग,बिजय कुमार,जितेंद्र सिन्हा,चंद्रभूषण मिश्र, रबिन्द्र प्रसाद,घनश्याम गंझू,अशोक साव ,अजित ओझा,रौशन कुमार अनिल कुमार,चंदन कुमार,विनोद साहू,शशि भूषण गुप्ता, अखिलेश पांडे, लालदेव गंझु, अखिलेश भोक्ता, दिलीप विश्वकर्मा, रवि कुमार सिंह ,उपेंद्र रंगीला संजीव कुमार सिन्हा ,जितेंद्र साहू, मनोज यादव, गोविंद यादव ,अरुण लाल, रंजीत लाल ,तरुण कुमार सिंहा, अनुज कुमार जायसवाल प्रणव कुमार ,लालदीप कुमार, रवि रजक ,राजेंद्र चावल ,विवेक सिंह, सुनील पांडे आशीष कुमार ओझा बृजभूषण मिश्रा, सुरेंद्र साहू,दशरथ पासवान, चंचल पांडे, संजय ओझा ,लखन गुप्ता, दीपक यादव ,प्रीत लाल यादव, संजय कुमार यादव, राजू गुप्ता, सुदामा प्रजापति,यमुना ठाकुर, जय मंगल यादव, विष्णु गंझु, सुरेश ,मुकेश ,आनंद, संतु गुप्ता, मुरलीधर तिवारी, राजकिशोर प्रसाद, उज्जवल शुक्ला समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *