आदर्श नगर में आयोजित महायज्ञ को लेकर 51 बालक बालिकाओं ने 12 घंटे के साथ हजारों लोगों ने की परिक्रमा

आदर्श नगर में आयोजित महायज्ञ को लेकर 51 बालक बालिकाओं ने 12 घंटे के साथ हजारों लोगों ने की परिक्रमा
बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर मोहल्ले में आयोजित शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के 51 बालक बालिकाओं ने लगातार 12 घंटे तक अपनी मनोकामना को लेकर परिक्रमा की l सभी बालक बालिकाओं ने अलग-अलग समय के अनुसार की अधिकांश बालक बालिकाएं संध्या बेला में प्रारंभ कर प्रातः काल तक यह परिक्रमा पूरी की l इस परिक्रमा के तहत आयोजन समिति के सदस्य के साथ-साथ परिक्रमा कर रहे बालक बालिकाओं के शुभचिंतक भी यज्ञ साल मंडप पर डटे रहे l वही आदर्श नगर में आयोजित शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ के दौरान आज शुक्रवार को 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने यज्ञ साल मंडप की परिक्रमा की l परिक्रमा को लेकर सुबह 5:00 से ही लोगों को लंबी कतार में देखा गया l महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान आयोजित रासलीला कार्यक्रम में आज शिवरात्रि महापर्व को लेकर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह की बारात निकाली गई जिसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे l आदर्श नगर में अजीत महायज्ञ को लेकर बालू माता प्रखंड मुख्यालय समिति ग्रामीण क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्ति में हो गया है और लोग बढ़-चढ़कर इस सहायक में भाग ले रहे हैं वह इस महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है यह महायज्ञ आगामी 9 मार्च तक चलकर समाप्त पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो जाएगी l