जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह की ओर से सदर अस्पताल गिरिडीह में विश्व एड्स दिवस -सह- कानूनी जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह की ओर से सदर अस्पताल गिरिडीह में विश्व एड्स दिवस -सह- कानूनी जागरूकता कार्यक्रम
गिरिडीह:- माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारी गिरिडीह श्री सौरभ कुमार गौतम के आदेशानुसार में आज दिनांक 1, दिसंबर 2023 को सदर अस्पताल गिरिडीह में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर -सह- विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं द्वारा यह बताया गया कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन सदर अस्पताल परिसर में किया गया। वर्ष 1988 के बाद हर वर्ष 1 दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना प्रारंभ में विश्व एड्स दिवस को सिर्फ बच्चों और युवाओं से जोड़कर देखा जाता था परंतु बाद में पता चला कि एचआईवी की संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। वर्ष 1996 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक स्तर पर इसके प्रचार प्रसार का काम संभालते हुए 1997 में विश्व एड्स अभियान के तहत संचार रोकथाम और शिक्षा का कार्य शुरू किया। भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के अनुसार दुनिया भर के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना जरूरी है इसी उद्देश्य से हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ।एचआईवी के संक्रमण संक्रमित लोगों के लिए सपोर्ट दिखाने और एड्स रोगियों को साहस देने के लिए इसे एक विशेष थीम भी दिया जाता है साल 2023 का थीम लेट कम्युनिटी लीड है। इसका मतलब है कि यह समुदायों और उनकी नेतृत्व करने की भूमिका में सक्षम बनाने और उसका समर्थन करने के लिए। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्री गौरी शंकर सहाय, श्री विपिन कुमार यादव , श्री गीतेश चंद्रा एवं रविकांत शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल की ओर से डॉक्टर श्रीमती रचना शर्मा, डॉक्टर श्रीमती रेखा झा ने भी अपने विचार व्यक्त किया
कार्यक्रम को सफल बनाने मे दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, सुनील कुमार , रंजना सिन्हा पीएलबी एवं डालसा कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।