केंद्र हमारा बकाया पैसा लौटा दे तो हम 7 पीढ़ियों को बैठाकर खिला सकते हैं :- सीएम हेमंत
केंद्र हमारा बकाया पैसा लौटा दे तो हम 7 पीढ़ियों को बैठाकर खिला सकते हैं :- सीएम हेमंत
पलामू के पुलिस लाइन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के कई पंचायत से सीधा संवाद किया।
सीएम ने हरिहरगंज के खड़कपुर पांकी के पकरिया और हुसैनाबाद में पंचायत से ऑनलाइन संवाद किया।
वहीं खड़कपुर पंचायत के मुखिया ने बताया कि अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर लोगों के अधिक भीड़ है। हुसैनाबाद में छात्राओं ने सीएम से कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड से काफी लाभ होगा।
सीएम ने छात्र,छात्राओं से कहा कि पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी।
साथ हीं उनहोंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की आपका अधिकार आज तक इस राज्य में किसी ने मांगा नहीं।
इस देश में सबसे ज्यादा कोयला झारखंड से निकाला जाता है। भारत सरकार के पास हमारा
1लाख 36 हजार करोड़ रुपया है। हम सरकार में आए तो हमने मांगना शुरू किया लेकिन केंद्र सरकार हमें झुनझुना दिखाती रही।
पैसा देने में टालमटोल करती है। ये राज्य के सभी आम आवाम का पैसा था। ये लोग देना नहीं चाहते हैं।
सीएम ने कहा कि हम अपने बल पर इस राज्य को अपने पैर पर खड़ा करना चाहते हैं।
2 साल में यह राज्य युववस्था में चला जाएगा लेकिन भाजपा की सरकार ने इसे बीमारू राज्य बना दिया।
2 साल के अंदर हमने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में ताकत भरने का काम किया है। आने वाले समय में हम इस राज्य को उस जगह पर खड़ा करेंगे जहां इस राज्य के लोगों को पैसा कि जरूरत नहीं होगी। हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि किसानों ने एक साल तक दिल्ली को घेर कर रख दिया, कई लोग मरे लेकिन वो लोग टस से मस नहीं हुए।
तब जाकर सरकार को झुकना पड़ा। तब जाकर वो तीन काले कानून वापस लिए गए।
इसलिए सड़कों पर आना पड़ता है। एकजुट होना पड़ता है।
उन्होंने पूछा कि अगर हम आपके अधिकार के लिए लड़ेंगे तो इस लड़ाई में मेरा साथ सभी की भागेदारी रहेगी।
अभी हमारे पास 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया आजादी के बाद से नहीं मिला है अगर वह मिल जाता तो हम 7 पीढ़ि को बैठाकर खाना खिला सकते थे।
साथहीं कहा की ये लोग लेना जानते हैं देना नहीं। ये लोग बड़ी चतुराई से आपका जमापूंजी लूट लेता है आपको पता नहीं चलता है।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में 99 करोड़ की लागत से 110 परियोजनाओं का उदघाटन किया. वहीं 91 करोड़ की लागत से 92 योजना की आधारशिला रखी. जबकि ग्रामीणों के बीच करीब 67.8 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण सीएम के द्वारा किया गया।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर पलामू में पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर 3000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया।
इस कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुक बड़ी संख्या में पहुंचे।
इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, विधायक रामचंद्र सिंह, सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे, आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
