3 साल पहले हुई थी लापता, अब मिल गए पति व दो बच्चे भी

3 साल पहले हुई थी लापता, अब मिल गए पति व दो बच्चे भी,
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिन पूर्व ही सभी पुलिस अफसरों को गुमशुदा लोगों की पतासाजी व त्वरित कार्य करने के निर्देश के बाद कार्य तेजी से हो रहा है। जिसमें पुलिस ने तीन साल पहले गुम हुई लड़की को ढूंढ निकाला है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पिता ने उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसको पुलिस ने उसके पति व दो बच्चों के साथ पकड़ा है। प्रेमी के साथ कर ली थी शादी
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह 3 साल पहले घर से भागकर अपने प्रेमी जो आज उसका पति है मानसिंह से रायपुर के आर्य समाज में शादी कर ली थी। फिर उसके बाद अपने पति के साथ दुर्ग व अन्य जगहों पर रहती थी। कुछ दिन पहले ही अपने पति मानसिंह के साथ गांव तेंदुआ में रहना बताई। आश्चर्य की बात यह है कि तीन साल पहले जब लड़की गायब हुई तो अकेली व अविवाहित थी लेकिन जब पुलिस ने उसे ढूंढा तो पता चला कि उसने शादी कर ली है और उसके दो बच्चे भी है।बता दें, 3 वर्ष पूर्व प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी जिसका नाम साकिन लखोदना उम्र 22 वर्ष 20 फरवरी 2020 को 12 बजे से बिना बताए कहीं चली गई है। उसने रिश्तेदारों व आसपास सब जगह पता कर लिया है लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 11 20 की पतासाजी में लिया गया। पता तलाश के दौरान तीन साल बाद 30 नवंबर को पता चला कि उक्त गुमशुदा महिला अपने पति मानसिंह के साथ रहती है। जिसे गांव तेंदुआ में देखा गया। वहीं से पुलिस ने उसे पकड़कर पिता के सामने पेश किया। समक्ष गवाह के उसके पति के सुपुर्द किया गया।