इन 4 देशों के दौरे पर जा रहे हैं राहुल गांधी, जानें क्या है उनकी रणनीति;

इन 4 देशों के दौरे पर जा रहे हैं राहुल गांधी, जानें क्या है उनकी रणनीति कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले महीने की नौ तारीख को विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का प्लान तीन देशों की यात्रा करने का है।
जानकारी के अनुसार, राहुल सिंगापुर, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलयेशिया के टूर पर जा रहे हैं।
उनका ये टूर पांच प्रदेशों के इलेक्शन नतीजों के एक हफ्ते बाद होगा।
आपको बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सहित पांच प्रदेशों के इलेक्शन चल रहे हैं। सभी प्रदेशों में मतदान हो चुका है, जबकि तेलंगाना में तीस नवंबर को वोटिंग होने वाली है। सभी प्रदेशों का एक साथ तीन दिसंबर को परिणाम आएगा।
राहुल गांधी सिंगापुर और मलेशिया में भारतीय मूल के लोगों से भेंट करेंगे। इस दौरान वह कई प्रोग्रामों में भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके साथ साथ वियतनाम में वो डिप्लोमैट्स और वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भेंट करेंगे।