2 साल बाद भी भूमि नहीं मिलने के मामले पर डिप्टी कमिश्नर ने लिया संज्ञान;

2 साल बाद भी भूमि नहीं मिलने के मामले पर डिप्टी कमिश्नर ने लिया संज्ञान, दिए आदेशझारखंड के सीएम सोरेन के भूमिहीन परिवार को भूमि पर्चा दिए जाने के दो साल बाद लाभुक को जमीन मिली।
जानकारी के अनुसार दो साल पहले 27 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन द्वारा जमीन के कागज दिए जाने के बाद अब तक जमीन उपलब्ध नहीं किए जाने से संबंधित खबरों के मीडिया में वायरल होने पर डिप्टी कमिश्नर चंदन कुमार ने संज्ञान लिया है।
उन्होंने गोला के अंचल अफसर समरेश कुमार भंडारी को आनन फानन पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
इस मामले में अंचल अफसर ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को पीएम आवास योजना से लाभान्वित करने के मकसद से दो वर्ष भूमि पर्चा दिया गया था। इसी सिलसिले में लाभुक निमाई रजक को भी भूमि का स्वीकृति पत्र दिया गया था, जिसके बाद लाभुक निमाई रजक ने आवंटित जमीन पर असंतोष जाहिर किया एवं संबंधित जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य नहीं कराया।
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में लाभुक निमाई रजक को पूर्व में आवंटित भूमि की जगह वैकल्पिक भूमि आवंटित की गई.। साथ ही जमीन मापी का कार्य भी लाभुक की भूमि पर पूर्ण कर लिया गया है। और तो और लाभुक को पीएम आवास योजना के प्रावधान के तहत प्रथम किस्त की राशि का पेमेंट भी कर दिया गया है।