श्री हरमंदिर साहिब के काउंटर से एक लाख रुपए चोरी;

सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के काउंटर से एक लाख रुपए चोरी, मचा हड़कंप सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में कैश काउंटर से एक लाख रुपए चोरी हो गए हैं। ये वारदात बीती रात्रि घटी है, जब सदर भंजनी बेरी बही की तरफ काउंटर पर तैनात क्लर्क रशपाल सिंह बैठे थे, तभी दो पुरुष और एक महिला उनके पास आए और रसीद ले ली।
जब कर्मचारी का ध्यान एक व्यक्ति के गिरे हुए रुपयो पर गया, तो क्लर्क ने संबंधित व्यक्ति को पैसे उठाने के लिए कहा, जब वह व्यक्ति को पैसे उठाने में मदद कर रहा था, तभी दूसरे व्यक्ति ने काउंटर से एक लाख 50 हजार रुपए के दो बंडल चुरा लिए। पैसे निकालने के बाद तीनों फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी कर्मचारी को करीब एक घंटे बाद तब हुई जब उसने नकदी का मिलान किया तो एक लाख रुपए कम थे। प्रबंधन सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटा है। इस घटना के साथ ही कहीं न कहीं प्रबंधन पर भी सवालिया निशान लग रहा है. यदि गुरु घर ही सुरक्षित नहीं है तो संगत का कीमती सामान, जो संगत अपने पास रखती है, कैसे सुरक्षित रहेगा?
मामले में सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के प्रबंधक भगवंत सिंह तंगेरा ने बताया कि कर्मचारी को धोखा देकर मंदिर से एक लाख रुपये की चोरी की गयी है. इन चोरों की पहचान की जा रही है. वे पंजाब के बाहर के प्रतीत होते हैं।