झारखंड राज्य प्रादेशिक गौशाला संघ की एक बैठक आज

झारखंड राज्य प्रादेशिक गौशाला संघ की एक बैठक आज
गिरिडीह पर पाचंबा श्री गोपाल गौशाला के प्रांगण में हुई इस बैठक में सर्वप्रथम राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस बैठक में राज्य भर के सभी गौशालाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए और गौशालाओं के उत्थान और आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में विचार विमर्श किया बैठक में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की गौशाला को किस तरह से आयोग या सरकार के माध्यम से मदद की जा सकती है इसके प्रस्ताव गौशाला के लोग आयोग के पास भेजें ताकि इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर सरकार द्वारा गौशालाओं को निर्भर बनाने के लिए मदद पहुंचाई जा सके बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा की राज्य सरकार गौशालाओं की मदद के लिए हमेशा से तत्पर है और गौ तस्करी रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं हर तरह की सरकारी मदद जो संभव है की जा रही है गौशालाओं के आत्मनिर्भरता के लिए जो गौशाला वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन करती है उन्हें सरकारी खरीद में यथा संभव मदद की जा रही है मौके पर कई गौशालाओं में प्रस्ताव दिया की गौशालाओं की जितनी भी जमीन है उसे प्रतिबंधित सूची में डाल दिया जाए ताकि भूमि माफिया की बुरी नजर से बच सके इस पर भी गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदर विधायक ने सहमति जताई और कहा की गौशाला प्रस्ताव भेजें सरकार इस पर विचार करेगी। मौके पर झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल गिरिडीह जिला गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष सरवन केडिया ध्रुव सोंथलिया, दिनेश खेतान सतीश केडिया संजय बुडोलिया प्रवीण बगड़िया , संजय भूदोलिया नीलू केडिया चंद केडिया विमल केडिया समेत कई लोगों उपस्थित थे बैठक में गिरिडीह समेत अलग अलग जिलों के प्रतिनिधियों ने गोशाला के संचालन में अपने परेशानियों को बताया। दो सत्र में चले बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा की गोशाला के संचालन में आ रहे परेशानियों को देखते हुए तेजी से होम वर्क किया जा रहा है। 2008 के बाद के ली जा रही योजनाओं पर भी फोकस किया जा रहा है। और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है फंड की कमी नहीं हो, लोगो को गोसेवा के प्रति जागरूक कर उन्हे जोड़ा जा रहा है। क्योंकि लोग गौसेवा से खुद को जोड़ते है तो गोपालन तेजी से बढ़ेगा। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा की देशी नस्ल के गोवंश के पालन के प्रति खास ध्यान रखा जा रहा है। बातचीत के क्रम में कहा की राज्य में गो तस्करी और गौ हत्या रोकने की दिशा में हर जिले के डीसी और एसपी को खास निर्देश दिए गए है वो ऐसे लोगो से सख्ती से निपटे। जबकि वार्मिग कंपसोट की खरीदारी सीधे गोशाला से किया जाए, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। कहा की गोशाला की जमीन में भूमाफिया की नजर गड़ी हुई है। लिहाजा, राज्य सरकार से अपील किया गया है की हर गोशाला की जमीन का डाटा बेस तैयार कर उसे प्रतिबंधित कर दे, जिसे जमीन का इस्तेमाल सही से हो। इस दौरान बैठक में गिरिडीह गोशाला के कई प्रतिनिधि शामिल हुए थे।आशीष सरकार ,रघुनंदन शर्मा,बनवारी लाल शर्मा,सुदीप कुमार राणा,मनोज पांडे,सुरेंद्र यादव सहित सभी कर्मियों का मेला संचालन में अथक प्रयास,परिश्रम एवं सहयोग रहा ।