बाइक सवार दंपति को लोहा लदे ट्रेलर ने मारा धक्का पति-पत्नी व पुत्र की मौत,पुत्री घायल,रिम्स रेफर

0

बाइक सवार दंपति को लोहा लदे ट्रेलर ने मारा धक्का पति-पत्नी व पुत्र की मौत,पुत्री घायल,रिम्स रेफर
बालूमाथ । बालूमाथ-रांची एनएच 22 मुख्य पथ पर चितरपुर ग्राम के समीप रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार विजय गंझु 27 वर्ष पिता बुधन गंझु एवं उसकी पत्नी देवंती देवी 24 वर्ष एवं उसका पुत्र अमृत गंझु 8वर्ष की मौत हो गई ।जबकि विजय गंझु की छोटी पुत्री अंकिता कुमारी तीन वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी ।घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।व घायल अंकिता कुमारी एवं देवंती देवी को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।जहां चिकित्सक डॉक्टर ध्रुव कुमार द्वारा देवंती देवी को मृत घोषित कर दिया ।जबकि अंकिता कुमारी का प्राथमिक इलाज करने के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया ।मिली जानकारी के अनुसार विजय गंझु हेरहंज के हूरटांड अपने ससुराल से एक पल्सर मोटरसाइकिल जेएच08ई0102 में सवार होकर अपने घर अनगड़ा,दामोदर थाना चंदवा जा रहा था ।इसी दौरान अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट से स्क्रैप लेकर जा रही ट्रेलर नंबर पीबी 11सीक्यू 8573 ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए आगे निकल गया ।जिससे विजय गंझु एवं उसका पुत्र अमृत गंझु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।टेलर के चालक ने मानवता को शर्मसार करते हुए मोटरसाइकिल सवार परिवार को धक्का मारने के बाद उसे लगभग 100 मीटर तक घसीटते रहा ।हालांकि बाद में बालूमाथ पुलिस ने उक्त ट्रेलर को जप्त कर लिया ।इधर घायल अंकिता कुमारी को ले जाने के लिए पपरिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं होने के कारण बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने सामाजिकता का परिचय देते हुए आर्थिक सहयोग कर उसे रिम्स ले जाने में मदद किया ।वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *