पांकी में धूमधाम से मनाया गया खाटू नरेश बाबा श्याम का जन्मोत्सव
पांकी में धूमधाम से मनाया गया खाटू नरेश बाबा श्याम का जन्मोत्सव
पांकी प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित चौरसिया मोबाइल केयर के प्रांगण में गुरुवार को एकादशी तिथि के अवसर पर खाटू नरेश बाबा श्याम का जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजक अजीत गुप्ता एवं चौरसिया मोबाइल एंड केयर के संचालक पंकज चौरसिया के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से एवं केक काटकर मनाया गया, सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर की गई इसके बाद खाटू नरेश की जय, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, के जोरदार नारे लगाते हुए सभी भक्तों ने संयुक्त रूप से केक काटकर लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी, मौके पर मौजूद श्याम भक्तों ने कहा कि प्रखंड में पहली बार खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है भगवान श्री कृष्ण ने शीश दानी वीर बर्बरीक को अपना नाम एवं शक्ति देकर ईश्वर बनाया था उन्होंने कहा था कि श्याम के स्मरण से कलयुग में लोगों कि सारे मन्नते पूरी होगी वहीं इनके दरबार से कोई खाली नहीं लौटेगा । इस अवसर पर मौके पर पत्रकार संघ के अनुज प्रसाद राजू पासवान रूपेश कुमार समेत रजनीश कुमार पप्पू सिंह अजीत कुमार चुनचुन कुमार सोनू यादव अजीत गुप्ता अनीश गोस्वामी प्रभात चौरसिया चिंटू चौरसिया अभिषेक चौरसिया अभिषेक कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
