स्वामी देवकीनंदन जी का आना ही शहर के लिए सम्मान.. अरुणा शंकर

स्वामी देवकीनंदन जी का आना ही शहर के लिए सम्मान.. अरुणा शंकर
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने कोयल रिवर फ्रंट पर लगे धौलपुर पत्थर से निर्मित जाली का कलश यात्रा के दौरान टूटने संबंधित खबर पर कहा हम सभी लोगो को इस बात पर गर्व करना चाहिए हमारे शहर मेदिनीनगर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक स्वामी देवकीनंदन ठाकुर जी का आगमन हुआ है,और उन्हें सुनने का अवसर मिलना ही शहर के लिए गौरव और सम्मान की बात है ऐसे में यह स्वाभाविक है कि ऐसे महान कथा वाचक का दर्शन करना हर सनातनी महिला पुरुष चाहेंगे उनके दर्शन हेतु उमड़ी हजारों की भीड़ से यदि 25,50 जाली टूट भी गई तो कोई बड़ी बात नहीं , मैं खुद व्यक्तिगत राशि से 15 दिनों के अंदर इसे बनवा दूंगी l शहर में ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होना ही हम सनातनियों के लिए सम्मान और गौरव की बात है l ऐसे कार्यक्रम का सम्मान होना चाहिए l