छठ पूजा के अवसर पे भक्ति जागरण का किया गया आयोजन कलाकारों ने मोहा लोगों का मन

छठ पूजा के अवसर पे भक्ति जागरण का किया गया आयोजन कलाकारों ने मोहा लोगों का मन
पलामू, पांकी : चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के अवसर पे पूजा कमेटी द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर बनारस से आए कलाकारों के भाव नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। काफी संख्या में महिला एवं पुरुष देर रात तक भक्ति रस का आनंद लेते रहे। चंद्रपुर छठ घाट बराज नदी के तट पे छठ पूजा कमेटी द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पांकी विधायक डाक्टर शशिभूषण मेहता, प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता, डीलर संघ, अध्यक्ष पारस सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, ढूब पूर्व मुखिया कामख्या सिंह सहित सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम सुभारंभ। साथ ही कमेटी के लोगों ने आए हुए अतिथियों को फूल माला से भव्य स्वागत किया। साथ ही विधायक ने छठ कमेटी के लोगों को सहयोग राशि प्रदान किया। साथ ही छठ घाट पे भक्ति जागरण कार्यक्रम के लिए पक्का स्टेज भी देने की घोषणा किए। व विधायक ने कहा पांकी में कांग्रेसियों ने यहां के निचले तबके लोगों खूब शोषण किया, शोषण मुक्त यहां के धानुक समाज ने दमनकारी समाप्त की। हम सब पिछले समाज एक साथ हैं। वहीं प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता ने अपनी बातों से हिंदू की संस्कृति सभ्यता की बातें बताई और लोगों ने खूब तालियां बजाकर खुशी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी धर्म की रक्षा के लिए जान की भी आहुति देनी पड़े तो कम है। छठ पर्व समाज को जोड़ने का पर्व है। राम ने एक नीचे तबके शबरी के जूठे बेर खाकर राम ने समाज को बता दिया कोई बड़े छोटे नहीं है। साथ ही पांकी के युवाओं ने बता दिया। अपने धर्म की रक्षा के लिए जान भी देने पड़े तो पांकी के युवा पीछे नहीं हटेंगे। मौके पे, सफल मंच संचालन कर रहे अनिल सिंह, अनूप गुप्ता, अरुण सिंह, विशेष सिंह, अजीत सिंह, रामधारी सिंह, पत्रकार कमलेश सिंह, संजय सिंह, हरिनंदन सिंह, कार्तिक सिंह, नागेंद्र सिंह, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे