तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रांगण में ट्रक ऑनर की बैठक संपन्न
तेतरियाखाड़ कोलियरी प्रांगण में ट्रक ऑनर की बैठक संपन्न
आज बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बसिया पंचायत के तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में ट्रक ऑनर की बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता विस्थापित नेता श्री बिहारी प्रसाद यादव व संचालन गंगेश्वर यादव ने की।इस बैठक में मुख्य रूप से ट्रक ऑनर एसोसिएशन बसिया पंचायत के द्वारा पूर्व में निर्धारित भाड़ा जो तय किया गया था उसे निरंतर जारी रहे इसी विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ,जिसमें युवा समाजसेवी रौशन कुमार यादव ने कहा की पूर्व में कुछ लिफ्टर के द्वारा तय भाड़ा से कुछ कम भाड़ा दिया जा रहा था जिससे ट्रक ऑनर को काफी नुकसान हो रहा है,सुरेश उरांव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की कमिटी के द्वारा जो भाड़ा तय है उस भाड़ा को डी ओ होल्डर द्वारा भाड़ा को देना होगा अन्यथा ट्रक ऑनर बाध्य होकर आंदोलन करेंगे ,विस्थापित नेता संतोष यादव ने सभी ट्रक ऑनर को एकजुट होने का सलाह दिए ताकि आपका शोषण न हो, ट्रक ऑनर संघ के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने कहा की वर्तमान में जिस तरह से महंगाई वृद्धि हो रही है लेकिन कमिटी के द्वारा कई साल पहले का ही भाड़ा है जिसमें वृद्धि होना चाहिए सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बोला की कमिटी के द्वारा तय भाड़ा में अपना ट्रक लगाएंगे। एवम जो भाड़ा निर्धारित किया गया हुआ है वो भाड़ा डी ओ होल्डर को देना होगा। इस मौके पर काली यादव, सुरेश यादव,राजेंद्र यादव,दिलीप यादव,सुरेंद्र साव,प्रकाश यादव,राजन यादव,राहुल यादव,तिवारी यादव,मुनेश्वर यादव,रवि यादव,राजेश तुरी,मनोज साव,रवींद्र साव,रवि यादव,मंटू साहू के अलावे सैकड़ों ट्रक ऑनर उपस्थित थे!
