दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर तीन घायल.
दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर तीन घायल.
बालूमाथ. बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरनी ग्राम के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई इस टक्कर में एक बाइक में सवार तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए वही सभी घायलों को ग्रामीणों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद के देखरेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक में सवार तीन लोग जिसमे मधु कुमारी 3 वर्ष पिता दवारिका यादव द्वारिका यादव 27 पिता बीतन यादव.आयुष कुमार 4 वर्ष पिता द्वारिका यादव आरा बालूमाथ सभी आपस में पिता पुत्र पुत्री है. सभी जबड़ा से बालूमाथ आरा आ रहे थे तभीबरनी ग्राम के पास बीपरित दिशा से आ रहै बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे गिरकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
