माओवादी जितेंद्र नगेसिया ने किया आत्मसमर्पण

माओवादी जितेंद्र नगेसिया ने किया आत्मसमर्पण
लातेहार में माओवादी सदस्य जितेंद्र नागैशिया ने आत्मसमर्पण किया है झारखंड सरकार की उग्रवाद आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत प्रभावित होकर जितेंद्र नगेसिया ने आत्मसमर्पण किया है। जितेंद्र नगेसिया 4 से 5 वर्षों से संगठन से जुड़कर लातेहार जिले के कई थानों में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में दस्ते के साथ शामिल रहा इस बाबत लातेहार एसपी अंजनी अंजन तथा लातेहार डीसी सुधांशु मोहन के समक्ष आत्म समर्पण किया है । इस बाबत लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि ऑपरेशन ऑक्टोपस का नतीजा अब सामने आ रहा है बूढ़ा पहाड़ में ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया गया था जिसके बाद नक्सलियों में दबाव बढ़ा साथ ही जिले के पुलिस प्राधिकारियों के प्रेरणा से नक्सलियों ने मुख्य धारा से जुड़ने का कदम उठाया है इधर लातेहार उपायूक्त ने मुख्य धारा में लौटे उग्रवादी को सरकारी मदद करने की बात कही है।