विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से योजनाओं का किया शिलान्यास
गढ़वा/ धुरकी: भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कई योजनाओं का शिलान्यास रविवार को वृद्ध ग्रामीणों के हाथों कराया है ,जिसमे खुटिया चौराहा से परासपानी खुर्द तक सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 9.1 किलोमीटर प्राक्कलित राशि 5.46 करोड़, तथा खुटिया पंचायत में जल नल योजना जिसमे 1380 मकानों में कनेक्शन मिलेगी जिसकी लागत लगभग 5 करोड़ रुपए है एवम शिवरी से केतमा होते हुए भंडार तक सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 6.1 किलोमीटर प्राक्कलित राशि 5.01करोड़ तथा केतमा मुख्य बस्ती में नाला में पुल निर्माण जिसकी लंबाई 18.75 मीटर प्राक्कलित राशि 1.13 करोड़ और पनघटवा से मिरचैया तक सड़क योजना जिसका लंबाई 6.7 किलोमीटर प्राक्कलित राशि 3.99 करोड़ रूपये का निर्माण किया जायेगा
वही विधायक ने संबोधित करते हुए कहा की सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो गया था की यहां के लोगो को मांग पर हमने इस सड़क को बनवाने के लिए लगातार प्रयास किया और आज इस सड़क बनवाने के लिए शिलान्यास किया जा रहा है,विधायक ने कहा की सड़क हमारा विकास का आइना है विकास का पहचान सड़क होता है उन्होंने कहा की इस इलाके के पूर्वजों ने बहुत कष्ट काटा है,हमसे पहले भी कई विधायक पूर्व में बने थे लेकिन धुरकी प्रखंड में सड़क नही था जब मैंने विधायक बना तो आज सड़क प्रत्येक गांव और टोला में बनवाने का काम किया हूं, उन्होंने कहा की मैं अपने क्षेत्र के गांव में खाली हाथ नहीं जाता हूं मैं तभी जाता हूं जब वहां की जनता का मूलभूत समस्या का समाधान करता हूं तब मैं उस गांव में जाता हूं वही विधायक ने कहा की आज चंपाकल पीटते और कुआं से पानी निकालते लोग बर्बाद हो गया लेकिन आज तक किसी ने गरीब का चिंता नहीं किया ताकि गरीब को शुद्ध और साफ पानी कैसे मिले लेकिन देश का प्रधानमंत्री जल नल योजना के माध्यम से प्रत्येक गांव में शुद्ध पानी देने का काम कर रहे है
इस दौरान अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप जयसवाल, धुरकी विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, मंगल यादव,रामप्रवेश गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, शशि कमलापुरी,मनोज कुमार सिंह, रामविशुन राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।