विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास। डंडई मुख्यालय की लवाही काला गांव से पचौर तक ढाई करोड़ के लागत से सड़क का विशेष मरमती कार्य। डंडई प्रखंड के क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप साही ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लवली कला से पचौर तक नारियल फोड़ कर किया गया शिलान्यास किया। इसके पूर्व ग्रामीण वह कार्यकर्ताओं ने भव्य से स्वागत किया। इस दौरान विधायक के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग ने मौजूद रहे । करीब ढाई करोड़ लागत से लवाही कला से पचौर होते हुए बलेखाड़ तक तिन किलोमीटर तक सड़क विशेष मरवाती कार्य कर सड़क बनाया जाएगा। सड़क मरमती के सौगात मिलने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। भवनाथपुर के क्षेत्रीय विधायक को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर भानु प्रताप शाही ने कहा सड़क विकास का आईना होता है अगर किसी क्षेत्र में सड़क नहीं है तो वहां का विकास अधूरा है सड़क से ही विकास शुरू होता है। साथ ही कहा की डंडई प्रखंड में एक सड़क बनवाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब हम पचौर में आए थे। तो सड़क के स्थिति बहुत ज्यादा जरजर थी सड़क बनवाने की मांग की थी। तब ही ने हम सड़क का स्वगाद देने का वादा किया था।आज उनकी वादा पूरा कर रहा हूं । उन्होंने कहा कि हम काम करने वाले हैं हम अपन काम कर विश्वास करते हैं जिससे जनता हमारे पीठ पीछे है और हम भी उनके पिठ पिछे है । जनता का विकास के लिए रात दिन लगे हुए हैं लगातार विकास योजनाओं का धरातल पर उतरने का काम कर रहे हैं हम इस क्षेत्र में आते हैं जनता के लिए कुछ संवाद लेकर ही आते हैं। एक समय ऐसा था कि सड़क का स्थिति बदतर और जरजर था। क्षेत्र में बिजली नहीं थी यहां का बच्चों को पढ़ने के लिए कॉलेज नहीं थी। आज धीरे-धीरे हर एक काम को पूरा करने का काम कर रहा हूं। उन्होंने होने कहा जो सड़क का शिलान्यास हुआ उसको पी डब्लू डी से जोड़ने का प्रस्ताव जल्द ही पास करेंगे। सड़क बनवाकर पचौर होते हुए चिड़िया प्रखंड से जोड़लेंगे। साथ ही हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए। हेमंत के सरकार में हर जगह लूट बटी देख रहा है । जनता सब समझ रही है उखाड़ने बात की है उन्होंने कहा कि केंद्रीय में चलाए जा रहे हैं योजना को गिनाया और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न तरह का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा रहे हैं। उनके द्वारा किए गए कार्य को पूजा की जा रही है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा की सरकार की लाए ताकि आने वाला समय में क्षेत्र विकास की गंगा बहती रहे। सभा को बोधन कार्यक्रम में पंचायत का मुखिया बच्चा लाल साव ने विधायक से विभिन्न पीसीसी सड़कों एवं विभिन्न योजनाओं का मांग रखा। भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के अत्याचार हो रहा है आज कोई भी सुरक्षित नहीं है ऐसी सरकार को हम लोग उखाड़ फेंकने का होगा। मंच का संचालन कर रहे हैं विधायक प्रतिनिधि अलख निरंजन प्रसाद वहीं का अध्यक्षता कर रहे हैं मंडल अध्यक्ष सरवन कुमार चंद्रवंशी । मौके पर विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम ,घुरविग बैठा, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष का नेता भगत दयानंद यादव, मुकेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि उत्तम देव प्रजापति , प्रमुख कांति देवी शारदा देवी , झोतर मुखिया प्रतिनिधि विष्णु यादव संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।