हामी पंचायत के ग्राम मेढ़ारी में बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण महीनो से जल मीनार खराब

हामी पंचायत के ग्राम मेढ़ारी में बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण महीनो से जल मीनार खराब
महुआडांड़ प्रखंड के हामी पंचायत के ग्राम मेढ़ारी गांव में लगा जल मीनार महीनों से खराब पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को पीने की पानी के बुंद बुंद के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीएचइडी विभाग से एक जल मीनार बनाने में लाखों खर्च होता है परंतु इसका फायदा ग्रामीणों को कम ही देखने को मिलता है
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल नल योजना के तहत जो भी जलमिनर गांव देहात एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं उसका सही देखरेख नहीं होने के कारण बहुत से जलमिनर में कहीं मोटर खराब है तो कहीं पानी लीकेज की दिक्कतें आ रही है और ग्रामीण अभी से ही बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं विभाग गांव गांव में लाखों करोड़ों खर्च कर करके जलमीनार तो लगा दे रही है लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीणों के बीच जल संकट आज भी गहराया हुआ है। इस संबंध में हामी पंचायत के मुखिया प्रदीप बड़ाईक ने बताया कि खराब जल मीनार की सूचना विभाग को दे दी गई है जल्दी समस्या का समाधान हो जाएगा