पलामू वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने किया प्राचार्य को सम्मानित
पलामू वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने किया प्राचार्य को सम्मानित
वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जनता शिवरात्रि के प्राचार्य राणाप्रताप सिंह को उनके विदाई समारोह के दौरान सम्मानित किया। बताते चलें की जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के प्राचार्य राणाप्रताप सिंह की विदाई समारोह जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में आयोजित की गई थी। वो सेवानिवृत हो गए हैं। इसी दौरान वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष बिपिन यादव और जिला सचिव मोहित साहू द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि राणा प्रताप सर ने जनता शिवरात्रि महाविद्यालय का काया कल्प कर दिया। उन्हीं के नेतृत्व में हमारा जनता शिवरात्रि महाविद्यालय ने इतनी प्रगति की है पूरे जिले में इसका का नाम रौशन हुआ है। एक प्राचार्य के रूप में उनका कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है। जिला सचिव मोहित साहू ने कहा कि राणा प्रताप सर हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं। जिस प्रकार उन्होंने अपने दम पर जनता शिवरात्रि महाविद्यालय की तस्वीर बदली है यह अन्य महाविद्यालयों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए सम्मान हम सभी छात्र-छात्राओं के मन में हमेशा रहा है, आगे भी रहेगा। वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
