समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किया जाएगा बडा आदोंलन
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किया जाएगा बडा आदोंलन
लातेहार.NH फोरलेन विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक ग्राम डुडंगीकला में संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुँजर उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसका संचालन संयोजक वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया
.2015-16 तक कटे ऑफलाइन रसीद को ऑनलाइन करते हुए बाजार मूल्य के आधार पर मुआवजा दिया जाय
2. सभी रैयतों का अधिग्रहित की जाने वाले जमीन का मुआवजा बाजार दर के आधार पर किया जाए
3 जबतक रैयत का सहमति नहीं होगा.तब तक राज्य मार्ग 75 पर किसी प्रकार का काम नहीं होने दिया जाएगा.
उपयुक्त मांगों को लेकर पूर्व में भी माननीय उपायुक्त महोदय से संघर्ष समिति के द्वारा भेंट किया गया था जिसमें उपायुक्त महोदय के द्वारा सभी पदाधिकारी एवं एवं रैयतों के साथ बैठक की गई थी उसमें सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया था .लेकिन अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है इसी को लेकर आगामी मंगलवार को संघर्ष समिति उपायुक्त महोदय से मुलाकात कर जल्द समस्या समाधान का आग्रह करेगी अगर समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो सभी रैयत एक बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और इसकी तैयारी की जा रही है और यह आंदोलन छठ के बाद की जाएगी। इस बैठक में राजधानी यादव लक्ष्मण यादव परशुराम लोहरा रामविलास प्रजापति राम सहाय उरांव सत्येंद्र कुमार यादव नवल किशोर प्रजापति .नागमणी कुमार.देवनारायण तिवारी विनायकांत पांडे महेंद्र सिंह सुलेमान अंसारी रशीद.अंसारी महेंद्र नाथ दुबे बिजय सिह.वसंत कुमार साहू वेद अमरदेव पासवान आबिद अंसारी विजय यादव. सलमानी कुमारी कलावती देवी मनीता देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे
