सांप काटने से महिला युवति अचेत।

सांप काटने से महिला युवति अचेत।
एकीकृत प्रखंड बालूमाथ के सिकी लवागडा ग्राम में शुक्रवार की देर शाम सांप काटने से अंजुम खातून 16 वर्ष पिता हबीब अंसारी अचेत हो गई। परिजनों द्वारा अचेतावस्था में अंजुम खातून को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक डॉ संजय सिद्धार्थ द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया ।मिली जानकारी के अनुसार अंजुम खातून जंगल में शरीफ़ा का फल तोड़ने गई थी। इसी बीच बाहिरा जोड़ा सांप ने उसे काट लिया।