धार्मिक कार्यक्रम को चुनावी रैली समझते हैं भाजपाई: राजेंद्र

धार्मिक कार्यक्रम को चुनावी रैली समझते हैं भाजपाई: राजेंद्र
भाजपा के क्रियाकलाप की झामुमो अध्यक्ष ने निंदा की
झामुमो के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा “बाबूलाल जी की संकल्प यात्रा फेल होने के बाद भाजपा के नेता घबराए हुए हैं, अब ये तरह तरह के प्रपंच करने लगे हैं। इनके आयोजन में सिर्फ कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख के अलावा कोई नहीं पहुंच रहा है, ऐसे में ये लोग धार्मिक आयोजनों को चुनावी रैली की तरह इस्तेमाल करने में लगे हैं। पूर्व मेयर पति द्वारा प्रायोजित कर, रावण दहन जैसे धार्मिक आयोजनों को भी निजी, पारिवारिक कार्यक्रम में बदल देना और उस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के नेताओं द्वारा धार्मिक मंच को चुनावी भाषणों के लिए इस्तेमाल किया जाना दुखद है, आम जनता धार्मिक मनोभाव के साथ जाती है और ये लोग अपनी छद्म राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं। पलामू के विकास में सबसे बड़े बाधक हैं भाजपा के जनप्रतिनिधि, इन्हें पलामू के विकास से नहीं अपने विकास से मतलब है। साथ ही झामुमो जिलाध्यक्ष ने पांकी विधायक शशि भूषण मेहता को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन में चुनावी भाषण देते हुए आम जनमानस में आपसी वैमनस्य स्थापित करने के लिए भड़काऊ भाषण देना जातिवादी विधायक को शोभा नहीं देता, हत्या और भ्रष्टाचार का आरोपित व्यक्ति ही समाज को तोड़ने का षड्यंत्र कर सकता है। पलामू की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश पहले भी नाकाम हुई है, ऐसे लोगों का जनता बोरिया बिस्तर समेट देती है। जिलाध्यक्ष ने कहा भाजपाई हेमंत सोरेन जी की लोकप्रियता डर चुके हैं, जिस तरीके से विकास हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है, इन्हें दिन रात हार के सपने अभी से ही आने लगे हैं। जल्द ही सरकार आपकी द्वार का तीसरा चरण भी स्टार्ट होने वाला है, सरकार के पदाधिकारी गरीब जनता के द्वार पर जा कर योजनाओं का लाभ देंगे, झामुमो के सभी नेता और कार्यकर्ता आम जनता की मदद के लिए कमर कस चुके हैं।