उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन
उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार मे चैनपुर थाना क्षेत्र के सिराजुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त से वृद्धा पेंशन बनवाने की मांग किया। इसी तरह नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के वृजनन्दन पासवान ने उपायुक्त से अम्बेडकर आवास देने की मांग किया। इसी तरह छतरपुर थाना क्षेत्र के परवेज अहमद ने कैंसर से पीड़ित अपने पिता के इलाज करवाने का अनुरोध उपायुक्त से किया,जिस पर उपायुक्त ने पीड़ित का इलाज मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत इलाज करवाने का आश्वासन दिया।
आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
