अमेरिका के ल्यूइस्टन शहर में मास शूटिंग, अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

0

अमेरिका के ल्यूइस्टन शहर में मास शूटिंग, अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

अमेरिका में बुधवार (25 अक्टूबर) को मेन राज्य के ल्यूइस्टन शहर में कम से कम तीन जगहों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इस हमले में कम से कम 22 लोगों की मारे जाने की खबर है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक 50-60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. गोलीबारी की घटना 25 अक्टूबर देर रात की है. घटना को अंजाम देने के बाद से संदिग्ध फरार है. उसके पास एक बंदूक थी, जिसकी मदद से वो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था.

ABC की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी की घटना को बॉलिंग एली, लोकल बार सहित वॉलमार्ट सेंटर में अंजाम दिया गया. AP के मुताबिक दो पुलिस अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी अभी भी घटना स्थलों की जांच कर रहे हैं और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.

—————-

हमलावर का रिश्ता सेना से

अमेरिकी शहर ल्यूइस्टन के पुलिस अधिकारी फायरिंग की इस दिल दहलाने वाले घटना में दो शूटर्स की तलाश कर रहे हैं. वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें वो हाथ में सेमी ऑटोमेटिक राइफल लिए हुए है. गोलीबारी की घटना में शामिल हमलावर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है. उसने सेना में हवलदार के रूप में लगभग 20 सालों तक काम किया था.

—————-

साल 2022 के बाद से सबसे बड़ा हमला

एंड्रोस्कॉगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने लेविस्टन शूटिंग में शामिल संदिग्ध की तस्वीरें जारी की हैं. इसके अलावा लेविस्टन स्टेट पुलिस ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी देते हुए कहा है कि कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर रहें. अगर आप किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखते हैं तो 911 पर कॉल करके हमें सूचित करें. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमले को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी सूचना दे दी गई है.

—————-

हमास और इस्लामिक जिहाद के नेता ने की मुलाकात

एक रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान में हमास और इस्लामिक जिहाद के नेताओं ने शिया मुस्लिम मिलिशिया और राजनीतिक आंदोलन हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह से मुलाकात की है. हिजबुल्लाह लेबनान में सबसे शक्तिशाली समूह मानी जाती है. इस समूह को ईरान का समर्थन हासिल है.

—————-

होम शेल्टरों में भीड़-भाड़ बढ़ने से परेशानी

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के कॉर्डिनेट ऑफिस (OCHA) ने गाजा में फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) ने होम शेल्टरों में संख्या बढ़ने की चेतावनी दी है. OCHA ने गुरुवार सुबह एक बयान में कहा कि भीड़भाड़ की स्थिति बुनियादी सहायता और5 आवश्यक सेवाएं गंभीर रूप से बाधित हो रही है. इसके वजह से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. OCHA के मुताबिक 7 अक्टूबर से विस्थापित हुए कुल 1.4 मिलियन लोगों में से UNRWA के होम शेल्टरों में विस्थापित लोगों की संख्या लगभग 629,000 तक पहुंच गई है.

—————-

आईजीएमसी में दाखिल हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आईजीएमसी में दाखिल हुए हैं। अस्पताल में उन्हें देर रात लाया गया है। मुख्यमंत्री के पेट में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में उपचारधीन है। बताया जा रहा है कि उनका अल्ट्रासाउंड समेत अन्य टेस्ट करवाए गए हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और वह स्पेशल वार्ड में डॉक्टरो की निगरानी में है।

—————-

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात, गोवा में राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में 86 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी शिरडी में प्रसिद्ध श्री साईबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इसके नए दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह निलवंडे बांध का जल पूजन करेंगे और बांध के नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और बाद में लगभग 7,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए शिरडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।प्रधानमंत्री मोदी आज ही गोवा के फतोर्दा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। 26 अक्तूबर से नौ नवंबर तक चलने वाले इस खेल मेले में लगभग 10,000 एथलीट भाग लेंगे। गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो प्रधानमंत्री को मशाल सौंपेंगी।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि ‘फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 5 घंटे तक चलने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में सुखविंदर सिंह और हेमा सरदेसाई सहित प्रसिद्ध कलाकार प्रदर्शन करेंगे।’ 28 टीमों के एथलीट परेड में हिस्सा लेंगे। समारोह राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित होगा।

—————-

मध्यप्रदेश में सपा-आप के बाद जदयू ने भी कांग्रेस से तोड़ लिया नाता, नजरअंदाज करने का लगाया आरोप

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बिखर गया है। कांग्रेस के सहयोगी दलों को नजरंदाज किए जाने के चलते सपा के बाद जदयू ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी भी अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है।26 दलों का जब गठबंधन हुआ तब कहा गया वे सारे देश में भाजपा के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे, लेकिन गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस ने साफ कहा है कि इंडिया का गठन 2024 लोकसभा चुनावों के लिए हुआ न कि विधानसभा चुनाव के लिए। कांग्रेस ने इसी रणनीति के तहत पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में अपने किसी सहयोगी दल को तवज्जो नहीं दी। मिजोरम को छोड़कर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की भाजपा से सीधी लड़ाई है। वहीं, तेलंगाना में उसका मुकाबला के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति से है।

230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक 45, सपा 42 और जदयू पांच उम्मीदवारों का एलान कर चुके हैं। सपा करीब 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, जदयू ने अभी पहली ही सूची जारी की है। वह कुछ और सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *