दुर्गा पूजा अष्टमी के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भक्ति जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बालूमाथ ।बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के आरा ग्राम में दुर्गा पूजा अष्टमी के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी एवं बालूमाथ प्रखंड उप-प्रमुख कामेश्वर राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । मौके पर पूजा समिति के द्वारा उपस्थित गणमान्य लोगों को चुनरी देकर सम्मानित किया गया ।मौके पर बोलते हुए जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी ने कहा कि पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारे की भावना पनपती है। लोग आपसी वैमनस्यता को भूला कर धार्मिक अनुष्ठानों में लीन हो जाते हैं। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर माता का भजन प्रस्तुत किया गया ।जिस पर रात भर दर्शक थिरकते नजर आए । मौके पर गणेशपुर पंचायत मुखिया परमेश्वर उरांव,बालूमाथ भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, पूजा कमेटी के रवि प्रकाश,शंभू साव,सतनारायण साव,पदुम यादव,सुबोध साव,महेंद्र साव,तुलसी साव,शंकर साव समेत कई लोग मौजूद थे ।
