अपराध पर लगाम: गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड में, रात्री गश्त तेज
गिरिडीह जिले में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और रात्रि गश्त को और प्रभावी किया गया है। पुलिस टीमें देर रात तक सड़कों, गलियों और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही हैं तथा माइकिंग के जरिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। ठंड के मौसम में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए बंद घरों और सुनसान इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसपी ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना या कंट्रोल रूम को दें, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

