चंदन पांडे,गिरिडीह
जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प, जिला परिषद उपाध्यक्ष पर मारपीट का लगा आरोप, तीन घायल, एक गिरफ्तार

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मा,रपीट हो गई। इस घटना में विनोद यादव, कोलेश्वर यादव समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नायकडीह स्थित एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। एक पक्ष से जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव और दूसरे पक्ष से विनोद यादव उस भूमि पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं। गुरुवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
घटना के बाद विनोद यादव ने आरोप लगाया कि जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव और उनके समर्थकों ने उनके साथ मा,रपीट की। वहीं, छोटेलाल यादव ने भी विनोद यादव समेत अन्य लोगों पर जा,नलेवा ह,मला करने का आरोप लगाया है।
बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
