पलामू माता पिता का चरण स्पर्श कर घर से बाहर निकलें : राकेश तिवारी
पलामू माता पिता का चरण स्पर्श कर घर से बाहर निकलें : राकेश तिवारी
मेदिनीनगर के सदर प्रखंड स्थित सुआ कौड़िया पंचायत में श्री राम-जानकी मंदिर निर्माण न्यास समिति को आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सह डाल्टनगंज विधानसभा प्रत्याशी राकेश तिवारी आज सप्तमी के दिन मुख्य आथिति के रूप में जल यात्रा में शामिल हुए…अध्यक्ष छोटे लाल सिंह जी ने माला और शाल पहनाकर स्वागत किया… इस जल-यात्रा में हजारों की संख्या में सभी श्रद्धालु कलश लेकर शामिल हुए…कार्यक्रम के मुख्य आथिति राकेश तिवारी ने कहा आज सप्तमी के दिन माँ कालरात्री का दिन है,आज ही के दिन माँ ने पापियों का सर्वनाश किया था,राकेश तिवारी ने कहा आज हम सभी संकल्प लें ..सुबह उठकर माता-पिता का चरण स्पर्श करें…आशीर्वाद लेकर ही घर से बाहर निकलें…मौके पे उपस्थित जिला परिषद सदस्य सदर,सदर प्रमुख,उप प्रमुख,मुखिया,पंचायत समिती रामजानकी ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी उपिस्थित थे। श्री छोटेलाल सिंह – अध्यक्ष,श्री शिव शंकर सिंह-उपकोषाध्यक्ष
श्री विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष,श्री लाल बहादुर साहू – सचिव श्री देवेंद्र सिंह -उप सचिव श्री मुनेश्वर सिंह -पुजारी श्री सच्चिदानंद पाठक – पुरोहित श्री मति चिंता देवी – सदस्य श्री राम सिंह – सदस्य श्री राम सिंह – सदस्यश्री सुरेंद्र प्रसाद – सदस्य श्री कृष्ण कुमार अंकुर -सदस्य श्री अरविंद कुमार यादव-सदस्य श्री सत्यनारायण कुमार-सदस्य,श्री अरुण कुमार अंकुर-सदस्य श्री अयोध्या चौधरी-सदस्य श्री संजीव कुमार सिंह-सदस्य श्री अर्जुन सिंह-सदस्य श्री सोहन सिंह-सदस्य श्री दिलीप साव-सदस्य श्री दिलीप कुमार सिंह-सदस्य
