डंडे से छूते ही टूटने लगा 24 लाख का पुल, वायरल तस्वीरों से मचा हड़कंप
महुआडांड़–लोध मुख्य मार्ग में रेगाइ गांव के समीप स्थित पुल से आवागमन करने वाले लोगों की जान खतरे में है। बताया जा रहा है कि 24 लाख रुपये की लागत से बना यह पुल अब टूटने लगा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार 25 दिसंबर को गांव के एक बुजुर्ग ने जब पुल पर बने गड्ढे में डंडे से हल्का सा स्पर्श किया, तो पुल की सतह टूटने लगी। इससे साफ़ हो गया कि पुल की गुणवत्ता बेहद कमजोर है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिस स्थान पर पुल क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां करीब 5 फीट गहरा गड्ढा बन चुका है। ऐसे में भारी वाहनों केसाथ-साथ दोपहिया और पैदल राहगीरों के लिए भी यह पुल कभी भी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है।पुल की जर्जर स्थिति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन अब तक संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल की मरम्मत या आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

