युवा कांग्रेस संगठन में नई टीम का गठन।।
युवा कांग्रेस लातेहार के जिला अध्यक्ष पद पर अमित यादव लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। वहीं लातेहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में शहादत हुसैन उर्फ टिंकू बाबू तथा मनिका विधानसभा अध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश यादव का चयन किया गया है।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अमित यादव ने कुल 1704 मत प्राप्त किए। जानकारी के अनुसार, कुल लगभग 4000 मत डाले गए थे, जिनमें स्क्रूटनी के बाद अमित यादव को 1704 वैध मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुड्डू सिंह को 1680 मतों के अंतर से पराजित किया। इसके अलावा इमरान अंसारी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया।
अमित यादव के पुनः जिला अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस संगठन एवं समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कामेश्वर यादव, पंकज तिवारी, आफताब आलम, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, माननीय विधायक पुत्र सह प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव रामनरेश ठाकुर, कामिल अंसारी, फूलचंद यादव, ज्योति प्रकाश दुबे, वाजिद अंसारी, रब्बानी हुसैन, गोल्डन, मुस्ताक, परितोष उरांव , कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
