पांकी में प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
पांकी में प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अंचल अधिकारी ललित प्रसाद सिंह के निर्देश पर बुधवार की दोपहर राजस्व कर्मचारी महावीर प्रसाद अंचल अमीन एवं पांकी थाना के लोगों ने
ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरे इलाके में लोगों को सूचित करते हुए अपील किया कि 24 घंटे के अंदर सड़क पर रखा सामान, स्टॉल, फ्लेक्स बोर्ड बांस-बल्ली आदि वस्तुएं हटा लें वहीं
टेम्पो और दो-पहिया वाहनों को मुख्य मार्ग पर खड़ा न करने की भी सख्त हिदायत दी कहा कि अब से 24 घंटे के बाद जारी निर्देश का उल्लंघन होने पर वाहन को थाना ले जाया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटाएगी इस दौरान उनकी क्षतिपूर्ति के जिम्मेवार वे स्वयं होंगे। सरकारी निर्देशों के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाया भी जा रहा है ,वहीं बुधवार से ही जाम की स्थिति से मिली राहत से राहगीरों एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में मुख्य बाजार की सड़कों में कुछ चंद लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर मकान एवं दुकान का सीढ़ी बनाया जा चुका है दुकान एवं मकान के बाहर वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे दुकान में पहुंचे ग्राहक वाहन को सड़क पर ही यत्र-तत्र खड़ा कर देते हैं जिससे जाम को लेकर स्थिति गंभीर बनी रहती है। ग्रामीणों ने सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए सीढ़ी को भी हटाने की भी मांग की है ताकि सड़क चौड़ी हो सके।

