बंगलादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध में जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन किया गया : विहिप पलामू।
विश्व हिंदू परिषद का बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध में अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन के कड़ी में आज पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में भी बजरंग दल _ दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में गीता भवन से एक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला गया। प्रदर्शन में काफी संख्या में राष्ट्रवादी शामिल थे। बंगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में बैनर और उत्पीड़न विरोधी नारे लिखे हुए तख्ते के साथ प्रदर्शनकारियों ने देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक पहुंचकर जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया।
मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद प्रांत सेवा टोली सदस्य सह पलामू जिला पालक दामोदर मिश्र ने बताया कि गत सप्ताह बांग्लादेश में मेमनसिंह जिले के भालुका में एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूंठा आरोप लगाया गया और बेरहमी से पीट पीट कर हत्या के बाद पेड़ में बांधकर पैट्रोल छिड़कर उसके शरीर में आग लगा दिया गया। यह घटना अमानवीय और अस्वीकार्य है। उन्होंने मानवाधिकार आयोग और अन्य संगठनों की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया। जिला मंत्री अमित तिवारी ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा, शीलभंग, आगजनी और लूट पाट की घटना हो रही है, जो हर भारतवासी के लिए चिंता का विषय है। बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने बांग्लादेश के हिंदुओं को एकजुट होकर जिहादियों से निबटने का अपील करते हुए भारत सरकार से निर्णायक कदम उठाने के लिए अनुरोध किया। परशुराम सेना के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने भी करवाई का निंदा करते हुए भारत सरकार से करवाई का अनुरोध किया।
आज के कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सेवा टोली सदस्य सह पलामू जिला पालक दामोदर मिश्र, जिला मंत्री अमित तिवारी, संगठन मंत्री विजय यादव, जिला संगठन मंत्री संतोष प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, पूर्व सैनिक सुनील कुमार सिंह, अविनाश राजा, परशुराम सेना से देवेंद्र तिवारी, आशुतोष कुमार पांडेय, रमेश शुक्ल, मनीष ओझा, दिलीप तिवारी, चंदन तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, राज पांडेय, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, सह प्रमुख रवि तिवारी, श्री राम सेना से पंकज जायसवाल, धर्म प्रसार पाई विनय कुमार गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, भोला अग्रवाल, सह संयोजक हिमांशु पांडेय, सह संयोजक सोनू सिंह, विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह, बलोपासना प्रमुख विकाश कुमार कश्यप, सप्ताहिक मिलन प्रमुख अभिराज गुप्ता, चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष देवराज शर्मा, प्रखंड मंत्री घनश्याम गुप्ता, नागेंद्र चौरसिया, संयोजक मुकेश प्रजापति, अशोक कुमार, विशाल जी, विवेक जी, उमेश जी, रमाशंकर प्रसाद, साकेत कुमार, संदीप कुमार, पप्पू कुमार, मनीष पांडे, सौरभ पाठक, प्रिंस गोस्वामी इत्यादि की सहभागिता रही।

