सीओ ने अवैध रूप से संचालित शांति एक्सरे को किया सील
अवैध नर्सिंग होम और एक्सरे को जांच कर किया जाएगा सील – सीओ गौरव कुमार राय

सिमरिया – प्रखण्ड के बगरा चौक लावालौंग रोड में अवैध रूप से संचालित शांति एक्सरे को मंगलवार को सील कर दिया गया है। यह सील सीओ गौरव कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी वृजनन्दन प्रसाद ने किया। सीओ ने बताया कि पंकज कुमार पिता कैलाश साव के द्वारा अवैध रूप से एक्सरे का संचालित किया जा रहा था।उन्होंने बताया कि संचालक के पास डीएमएम मेडिकल एक्सरे, फ़िल्म चार पीस, एक्सरे मशीन, मेडिकल मेडिसिन और ना टेक्निशियन डिग्री के साथ साथ संचालक के पास सक्षम पदाधिकारी का किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही था। वहीं बिना दस्तावेज के एक्सरे का संचालन किया जा रहा था। जिस पर करवाई करते हुए सील किया गया है। सीओ ने कहा कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिक, मेडिकल, नर्सिंग होम और एक्सरे मशीन को अभियान चलाकर संचालक के खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी।
मोकिम अंसारी
