बीडीओ ने किया जबड़ा पंचायत का निरीक्षण
सिमरिया : प्रखंड के जबड़ा पंचायत में चल रहे कार्यों का निरीक्षण मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, प्रमुख रोहन साहू ने संयुक्त रूप से किया । सर्वप्रथम पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद बिरहोर टोला, जबड़ा एवं आंगनबाड़ी केंद्र सीरियाटांड़ -1 शामिल है ।
आंगनबाड़ी केंद्र-बिरहोर टोला एवं आंगनबाड़ी केंद्र-जबड़ा में सेविका अनुपस्थित पाई गई।आंगनबाड़ी केंद्र में बिना अनुमति के सेविकाओं की अनुपस्थिति,साफ-सफाई का नहीं होना एवं बच्चों की अनुपस्थिति को देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित कर्मियों को फटकार लगाई गई एवं कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी गई । उत्क्रमित मध्य विद्यालय जबड़ा के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में भवन कि स्थिति ,पठन-पाठन की स्थिति, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की गई ।
तत्पश्चात पंचायत में संचालित मनरेगा एवं आवास योजना का भौतिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में लंबित पड़े आवासो को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया अन्यथा राशि वसूली हेतु लाभुकों के विरुद्ध नीलामी पत्र वाद दायर किया जाएगा।मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित जल संरक्षण की योजनाओं एवं आम बागवानी का निरीक्षण किया गया। साथ हीं गरीब असहायों के बीच कम्बल वितरण किया गया मौके पर कनीय अभियंता, पंचायत सचिव एवं मुखिया को मनरेगा मापदंडों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया ।
निरीक्षण में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,मुखिया,प्रखंड समन्वक आवास, कनीय अभियंता मनरेगा, पंचायत सचिव , रोजगार सेवक तथा पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

