महुआडांड़ प्रखंड के शास्त्री चौक व सरकारी अस्पताल परिसर में अलाव से मिली राहत, ग्रामीणों ने की प्रशासन की सराहना
महुआडांड़ (लातेहार):
कड़ाके की ठंड से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से महुआडांड़ प्रखंड के शास्त्री चौक एवं सरकारी अस्पताल परिसर में प्रशासन की ओर से अलाव की समुचित व्यवस्था की गई। अलाव जलने से सुबह-शाम ठंड में इलाज के लिए आने वाले मरीजों, उनके परिजनों, राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को खासा सुकून मिला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था किया जाना एक सराहनीय पहल है। शास्त्री चौक पर अलाव जलने से देर शाम तक बाजार आने-जाने वाले ग्रामीणों को ठंड से राहत मिली, वहीं सरकारी अस्पताल परिसर में अलाव से मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को ठिठुरन से बचाव हुआ।
ग्रामीणों ने कहा कि ठंड के मौसम में इस तरह की व्यवस्थाएं नियमित रूप से होनी चाहिए, ताकि आमजन को परेशानी न उठानी पड़े। लोगों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी ठंड के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ठंड को देखते हुए अन्य प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी आवश्यकता अनुसार अलाव की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके

