ऑपरेशन सतर्क के तहत RPF की बड़ी कार्रवाई, ट्रेन से शराब तस्कर गिरफ्तार
नियमित चेकिंग के दौरान RPF ने ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब (जैसे 3 पेटी) जब्त कर तस्करों को पकड़ा, जो गोमो – चोपन पैसेंजर लगभग 3.15 बजे दोपहर में शराब तस्करी करते हैं, और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया, जिससे यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सतर्क’ का हिस्सा बनी और शराब तस्करों में हड़कंप मच गया ।

