उरीमारी खदान में हाइवाल गिरने पर मलबे में दबने से दो की मौत , दो गंभीर रूप से घायल

यूनियन नेताओं व मजदुरों ने खदान का कार्य पुरी तरह किया बंद

प्रातः आवाज

बड़कागांव : सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र अंतर्गत के उरीमारी खुली खदान में शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे पीसी मशीन से खुदाई कर टीपर वाहन में लोडिंग का कार्य करने के दरमियान हाइवाल गिरने से दिल दहलाह देनेवाली एक बड़ी घटना घटी।घटना कितनी भायवाह व दर्दनाक थी वह इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक टिप्रो वाहन के परखच्चे उड़ गए और पुरीतरह दब गया। वहीं दूसरा टिप्रो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ।और एक पीसी मशीन पूरी तरह से दब गया, जिससे मौके पर ही दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं दो मजदूर विनोद कुशवाहा मध्य प्रदेश निवासी एवं पिंटू मुंडा सयाल निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज रांची रोड हाॅप अस्पताल में चल रहा है।शव को मलबे को काफी मशक्कत से हटाने के बाद बाहर निकाला गया।दोनों
मृतक की पहचान कर ली गई।मृतक राजू पासवान पिता हीरालाल राम उम्र 50 वर्ष बनगडा ( गरसुल्ला) एवं सुनील यादव पिता जितेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष उरीमारी चेकपोस्ट के रूप में हुई।यह दर्दनाक घटना बरका सयाल क्षेत्र उरीमारी परियोजना में एम / एस आशीर्वाद रियल स्टेट एंड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड आउटसोर्सिंग संवेदक में घटी है।घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।इस हादसे के बाद यूनियन नेताओं वह मजदूरों ने खदान के कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया।घटनास्थल पर उरीमारी ओ.पी पुलिस मौजूद थी।मौके पर उपस्थित मजदूरों का कहना था कि सुरक्षा मानको का पालन नहीं करने के कारण यह बड़ी घटना घटी है।इसके लिए पूरी तरह से प्रबंधन जिम्मेदार है।और यूनियन नेता , मजदूर एंव परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ गए।काफी मशक्कत करने के बाद मलबे से शव को बाहर निकला गया।जिसे एंबुलेंस में रखा गया।

प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि के बीच वार्ता

कामकाज को घंटों बंद करने के बाद प्रबंधन और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि के साथ वार्ता हुई।वार्ता रविवार को उरीमारी परियोजना में एम/एस आशीर्वाद रियल एस्टेट एंड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड आउटसोर्सिंग लिमिटेड क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की दुर्घटना को लेकर प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि के साथ वार्ता हुई।वार्ता में मुख्य रूप से मजदूर स्वर्गीय सुनील यादव पुत्र जितेंद्र यादव विप्रो ड्राइवर आशीर्वाद रियल स्टेट एंड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड उरीमारी अनुग्रह राशि 2500000. 00 ( पच्चीस लाख ) , वर्कमैन कंपनसेशन 15,88,425.00 , इंश्योरेंस राशि कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत मिलने वाला 40 लाख को ठेकेदार के द्वारा दिया जाएगा,जो की आउटसोर्सिंग के बील से कटौती किया जाएगा।वही मृतक स्वर्गीय राजू पासवान पिता हीरालाल राम डंप कॉन्टैक्टर वर्कर का आशीर्वाद रियल एस्टेट और ट्रांसपोर्ट लिमिटेड उरीमारी ओसीपी के परिजन को अनुग्रह राशि 25 लाख , वर्कमैन कंपनसेशन 10,33,475.00 लगभग, इंश्योरेंस अमाउंट कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज के अंतर्गत मिलने वाला 40 लाख को ठेकेदार के द्वारा दिया जाएगा जो की आउटसोर्सिंग के बील से कटौती किया जाएगा।इसके अलावा मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी दिया जाएगा।तथा इसके अतिरिक्त जो इंश्योरेंस की राशि या अन्य कोई राशि मृतक के आश्रित के अकाउंट में आएगा तो उसे 40 लाख से काट लिया जाएगा।वार्ता के पश्चात लेटर पेड पर हस्ताक्षर युक्त पत्र पढ़कर सुनाया गया। और परिजन को सौंपा गया।उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शव को हजारीबाग ले जाया गया।तत्काल दोनों के परिजन को अंतिम संस्कार के काम क्रिया को लेकर 25-25 हजार की राशि भुगतान की गई।मौके पर उपस्थित विस्थापित नेता संजय करमाली ने कहा कि माइंस तरीके से सुरक्षा की दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नहीं चलाया जा रहा है यह जांच का विषय है।वहीं मजदूरों एवं लोगों का कहना है कि उरीमारी परियोजना में एम/ एस आशीर्वाद रियल स्टेट एंड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी की घोर लापरवाही के कारण यह घटना घटी क्योंकि घटना की कुछ घंटे पूर्व भी कई बार हाइवाल गिरने की सूचना दी गई पर कंपनी के अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया।बताते चले की सयाल बरका क्षेत्र अंतर्गत के उरीमारी क्षेत्र में अक्टूबर 2025 से लेकर दिसंबर 2025 के बीच यह तीसरी घटना है।वार्ता में मुख्य रूप से सीसीएल पीओ दिलीप कुमार , एस ओसीएसआर अजय कुमार , झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया, इंटक के एरिया सचिव राजू यादव , सीटू नेता विंध्याचल बेदिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह विस्थापित नेता सोनाराम मांझी , विस्थापित नेता संजय करमाली , महादेव बेसरा, विश्वनाथ मांझी , सीताराम किस्कू , डाक्टर जी आर भगत , एरिया सचिव राम नरेश सिंह, शेखर कुमार, हसन अंसारी, जतरू मांझी आदी सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Hacklinkholiganbet
holiganbet
holiganbet
Jojobet giriş
Jojobet giriş
Jojobet giriş
casibom giriş
casibom giriş
casibom giriş
xbet
xbet
xbet
marsbahis
tarafbet
marsbahis giriş
tarafbet giriş
extrabet
extrabet giriş
production agency toronto Sesli Sohbet diyarbakır escort beylikdüzü escort sonbahis Çerkezköy escort trabzon escort imajbet imajbet giriş imajbet güncel giriş extrabet extrabet giriş extrabet güncel giriş imajbet imajbet giriş hatay escort slot siteleri deneme bonusu veren siteler Bursa Escort Mersin Escort Mersin Escort pendik korsan taksi Tekirdağ escort Mersin Çağdaşkent escort bahiscasino bahiscasino giriş Mersin escort bayan Mersin Escort Eskişehir Escort Mersin Escort Kemer Escort Çeşme Escort istanbul eskişehir arası nakliyat istanbul bursa ambar Milas Escort