गिरिडीह एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश
आज दिनांक-20.12.2025 को पुलिस अधीक्षक का कार्यालय गिरिडीह अवस्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह द्वारा सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक/अंचल पुलिस निरीक्षक/थाना/ओ०पी०प्रभारी को लम्बित काण्डों के त्वरित निष्पादन, वारण्ट/कुर्की का निष्पादन/ लम्बित पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन का निष्पादन, माननीय न्यायालय से संबंधित कार्यों का ससमय निष्पादन, विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों का निष्पादन एवं आम जनता से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त क्रिसमस एवं नव वर्ष के अवसर पर सभी पिकनिक स्पॉट पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षात्मक व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया। नव वर्ष को देखते हुए यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

