हुसैनाबाद शहर में शीघ्र ही चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान:-कार्यपालक पदाधिकारी
हुसैनाबाद शहर में शीघ्र ही चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान:-कार्यपालक पदाधिकारी
फ़ोटो:-वेंडिंग कमिटी के साथ बैठक करते कार्यपालक पदाधिकारी,थाना प्रभारी व अन्य
हुसैनाबाद नगर पंचायत के सभागार में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी विपुल सन्नी ने किया। मुख्य बाजार रोड में हो रहे जाम की समस्या से अवगत हुए। उक्त बैठक में नगर पंचायत के अधीन बन रहे तीन वेंडिंग जोन पर प्रकाश डाला गया। बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी टाउन वेंडिंग सदस्यों से उनकी मुख्य परेशानियों के बारे में जाना, तथा उसे जल्द ही दूर करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत कृतसंकल्पित है।शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए दुर्गा पूजा के बाद मुख्य बाजार समेत शहर के कई अन्य क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार, थाना प्रभारी जगन्नाथ धान, नगर प्रबंधक हिमानी बाड़ा, नजीबुल्ल्ह अंसारी, राकेश कुमार सिंह, धीरज गुप्ता एवं सभी टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।।

