बेंगाबाद अंचल में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सीआई सुरेंद्र यादव रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बेंगाबाद अंचल में एसीबी की धमक, सीआई सुरेंद्र यादव और उनके सहयोगी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद अंचल में पदस्थापित अंचल निरीक्षक (सीआई) सुरेन्द्र यादव को धनबाद से पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी ने कार्रवाई के दौरान सीआई को 6 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा। इस कार्रवाई में सीआई के सहयोगी मुकेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया है, जिसे एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गई। बताया जा रहा है कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया था। बेंगाबाद अंचल में हुई इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

