“अलखडीहा उरांव टोला में दशकों पुरानी समस्या का समाधान, श्मशान घाट पथ का हुआ उद्घाटन”
पलामू – चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बसरिया पंचायत के ग्राम अलखडीहा उरांव टोला मैं पिछले एक दशक से श्मशान घाट जाने वाला पथ काफी जर्जर थी यहां के जनता को दाह संस्कार के लिए एवं अन्य कार्य के लिए भी इस रास्ते पर चलना मुश्किल था यहां की जनता ने बहुत से जनप्रतिनिधि से बराबर आग्रह करते थे पर इस पथ को बनाने मे किसी ने रुचि नहीं दिखाई थक हार के लोग यहां के सांसद विष्णु दयाल राम जी के सुपुत्री भाजपा नेत्री स्मिता आनंद से आग्रह की भाजपा नेत्री स्मिता आनंद ने संज्ञान लेते हुए स्वयं स्थल का निरीक्षण करके तथा सांसद बीडी राम जी से आग्रह करके यहां के आदिवासी परिवार का जो मेजर समस्या थी उस समस्या को निजात दिलाने का कार्य की तथा अलखडिहा के जनता ने आज एक दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय को बुलाकर पीसीसी पथ एवं हाई मार्क्स लाइट एवं अन्य कार्यों का पूजा अर्चना कर उद्घाटन कराये स्थानीय वार्ड सदस्य सुनील उरांव एवं प्रधान रविंदर उरांव ने कहा कि यह पथ धूम कुड़िया भवन से लेकर शमशान घाट जाने वाला पथ का आजादी के बाद पहली बार सड़क निर्माण का कार्य हुआ है इस कार्य के लिए पलामू सांसद बीडी राम जी को एवं भाजपा नेत्री स्मिता आनंद जी का हम सभी गांव वाले सदा आभारी रहेंगे सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय ने कहा कि पलामू सांसद बीडी राम बड़े-बड़े योजना एवं कार्य को तो जमीन पर उतार ही रहे हैं पर छोटे-छोटे कार्य को भी क्षेत्र की जनता का भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्य कर रहे हैं यह हम सभी के लिए बहुत ही खुशी एवं गर्व की बात है मौके पर स्थानीय मुखिया नीतिश सिंह ने कहा कि पलामू सांसद वीडी राम वाकई में विकास पुरुष के रूप में पूरे पलामू संसदीय क्षेत्र को सजाने का कार्य कर रहे हैं
यह बहुत ही खुशी की बात है मैं अपने पंचायत की जनता की ओर से पलामू सांसद बीडी राम का भाजपा नेत्री स्मिता आनंद का सांसद प्रतिनिधि भोला पांडेय का आभार व्यक्त करते हैं कि इतनी बड़ी जटिल समस्या को क्षेत्र की जनता के आग्रह पर जल्द से जल्द निदान किया गया मौके पर उपस्थित सकलदेव उराव अवंती खाखा नरेश उरांव नामधारी उरांव सबीना कुजूर रघुवीर उरांव सविता देवी ममता देवी एवं अन्य

