कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्र .प्रधानाध्यापकों कादलसरायकेला खरसावां रवाना
संवादाता नवाज खान कुडू लोहरदगा
लोहरदगा जिले के पीएमश्री विद्यालयों के चार प्र. प्रधानाध्यापकों का दल प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सरायकेला-खरसांवा के लिए रवाना हुआ| लोहरदगा से पीएमश्री रा. उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय बिटपी के प्रधानाध्यापक अजय तिर्की, पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय जिंगी के प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी, पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय चितरी डांड़ू के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार अग्रवाल, पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा की वार्डेन प्रेमदानी कुजूर प्रशिक्षण लेने हेतु सरायकेला रवाना हुए।चारों विद्यालय प्रधान 17 से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।उक्त प्रशिक्षण शिविर में पूरे झारखण्ड राज्य से चयनित 200 पीएमश्री विद्यालयों के विद्यालय प्रधान हिस्सा ले रहे हैं।ध्यातव्य है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन्नोवेशन डिजायन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूटकैंप पर यह तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह कार्यशाला अरका जैन विश्व विद्यालय गम्हरिया, जिला सरायकेला-खरसांवा में आयोजित किया गया है।

