एनएसयूआई छात्र संघ लोहरदगा द्वारा एनुअल यूथ फेस्ट 2025 का आयोजन,
डीसी व एसपी को सौंपा गया निमंत्रण पत्र

लोहरदगा: एनएसयूआई छात्र संघ लोहरदगा के तत्वावधान में आगामी 20 दिसंबर को बीएस कॉलेज, लोहरदगा परिसर में एनुअल यूथ फेस्ट 2025 के अंतर्गत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सह फ्रेशर डे का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बीएस कॉलेज एवं वूमेंस कॉलेज, बरही के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं मनोरंजक इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा । इसी क्रम में एनएसयूआई छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लोहरदगा जिला उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद एवं लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी को कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों अधिकारियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने का निवेदन किया। इस अवसर पर झारखंड एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव, लोहरदगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मनौवर आलम, जिला महासचिव शैलेश कुमार, मुराद रजा एवं जिला सचिव सुहैल अंसारी सहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एनएसयूआई छात्र संघ ने बताया कि यह आयोजन युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, आपसी भाईचारे को मजबूत करने और छात्र हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
