संगीत और कला का सुंदर सोपान ‘भारत के गवैया’ की बैठक संपन्न
राँची : रांची के लालपुर स्थित बीके सहायक कंपाउंड में भारत के गवैया की बैठक आयोजित की गई। यह मंच उभरते हुए कलाकारों के लिए बना है।जिसमें उनकी एक अलग पहचान होगी और उन्हें इस माध्यम से रोजगार भी मिलेगा।
“भारत के गवैया” की बैठक टी सीरीज गायिका एवं समाज सेवी वीणा श्री सरकार के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। इस बैठक में भारत के गवैया के फाउंडर सदस्य डा जितेंद्र कुमार ने वीणा श्री सरकार को ऑडिशन डायरेक्टर, आभा सिंह को असिस्टेंट ऑडिशन डायरेक्टर और सरिता केडिया को सहयोगी बनाया गया है।
नवनीत पाण्डेय एवं सुबोध कुमार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी
बनाया गया। प्रिंट मीडिया प्रभारी ऋतुराज वर्षा को नियुक्त किया गया साथ ही सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व गुरविंदर कौर एवं रोशन कुमार को सौंपा गया। भारत के गवैया ग्रुप के लिए एडवाइजर अरशद उबैद को बनाया गया है। इस मौके पर ऑडिशन डायरेक्टर वीणा श्री सरकार ने बताया कि भारत के गवैया एक ऐसा मंच है जहां संगीत और कला से जुड़े प्रतिभाओं को मौका देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारा जाएगा।
आगे इस मंच के माध्यम से आने वाले दिनों में शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा ऑडिशन कराया जाएगा। चयनित बच्चों को भारत के गवैया द्वारा सेमीफाइनल और फाइनल कराकर संगीत तथा कला के जरिए आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा। यह जानकारी मंच की एडवाइजर शिवानी सिंह ने दी।
बैठक में मुख्य रूप से ए वी एन ग्रुप के डायरेक्टर और भारत के गवैया के एडवाइजर अरशद उबैद, डा जितेंद्र कुमार फाउंडर आभा सिंह,सरिता केडिया, ऋतुराज वर्षा, गुरविंदर कौर ,पूजा शर्मा, नवनीत पाण्डेय,अनिल कुमार,गुलज़ार खान आदि मौजूद रहे।

