उपायुक्त के निर्देश पर बरवाडीह में जनता दरबार, राशन, पेंशन और कन्यादान योजना के आवेदन स्वीकृत
बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्याओं को बीडीओ रेशमा रेखा मिंज द्वारा एक-एक कर सुना गया और यथासंभव समाधान किया गया.।जनता दरबार के दौरान प्रखंड मुख्यालय निवासी नरेश चौरसिया ने बीडीओ को आवेदन देकर बताया कि विस्थापित दुकानदारों की सूची में नाम होने के बावजूद तथा दुकान निर्माण की प्रथम किस्त की राशि जमा करने के बाद भी उन्हें दुकान का आवंटन नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अस्थायी रूप से दुकान का संचालन करने के बावजूद दुकान खाली करने को लेकर नोटिस दिया जा रहा है.वहीं केचकी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता जय शंकर सिंह ने कई जरूरतमंद ग्रामीणों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर अवगत कराया.।जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से संबंधित चार आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा राशन, पेंशन और आवास से जुड़े मामलों को लेकर कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका त्वरित निपटारा किया गया.इस अवसर पर बाल विकास सुपरवाइजर रानी देवी, बीपीओ दिलशाद आलम, अरुण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

