भारतीय जनता युवा मोर्चा लातेहार के जिला मंत्री सर्वेश प्रसाद (बिट्टू) ने दिया इस्तीफा
जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
महुआडांड़ भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला लातेहार इकाई में संगठनात्मक असंतोष खुलकर सामने आया है। युवा मोर्चा के जिला मंत्री सर्वेश प्रसाद उर्फ बिट्टू ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने संगठन को लिखित रूप से सूचित करते हुए 15 दिसंबर 2025 से सभी संगठनात्मक दायित्वों से स्वयं को मुक्त कर लिया है।सूत्रों के अनुसार, हाल ही में हुए नए मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर संगठन के भीतर नाराज़गी व्याप्त थी। इस संबंध में आरोप जिला मंत्री सर्वेश प्रसाद उर्फ बिट्टू द्वारा लगाए गए हैं। उनका कहना है कि मंडल अध्यक्ष का चयन आपसी सहमति और पारदर्शी प्रक्रिया के बिना किया गया, जिससे कई सक्रिय और पुराने कार्यकर्ताओं में असंतोष उत्पन्न हुआ। बताया जा रहा है कि इसी मुद्दे को लेकर वे लंबे समय से असहज महसूस कर रहे थे।अपने इस्तीफा पत्र में सर्वेश प्रसाद ने संगठन के भीतर निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव, जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी तथा एकतरफा कार्यशैली को अपने इस्तीफे का मुख्य कारण बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यप्रणाली से संगठनात्मक संतुलन बिगड़ रहा है और कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार गिर रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन के लिए कार्य किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा से उनका जुड़ाव उनके लिए सम्मानजनक रहा है तथा उन्होंने संगठन और भारतीय जनता पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

