मेराल में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा अधिष्ठापन कार्य पूरा कराने की मांग
मेराल प्रखंड मुख्यालय के लखेया मोड पर विधायक निधि से भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा के लंबित अधिष्ठापन कार्य को पूर्ण कराने को लेकर के मेराल विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन ने गढ़वा उपायुक्त से मांग किया है।
विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत रत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा अधिष्ठापन का
शिलान्यास पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया था जिसका कार्य आज तक अधूरा है। जबकि वर्षों पूर्व इस योजना का कार्य पूर्ण होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने गढ़वा के उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस योजना का जांच कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए ।क्योंकि कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी तथा बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिन्हें जननायक कहा जाता था जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।जिनका जयंती 24 जनवरी को है इसके पूर्व उक्त कार्य को पूर्ण कराया जाए।

